पीटीए ‌शिक्षकों को जून से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 सितम्बर 2017, 7:23 PM (IST)

शिमला। पीटीए शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय पहली जून से मिलेगा। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को मानदेय में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। 5 सितंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में लेफ्टआउट पीटीए शिक्षकों को अनुबंध शिक्षकों के वेतन के बराबर मानदेय और सभी तरह की सुविधाएं देने का फैसला लिया गया था। अनुबंध पर आने से छूटे 1368 पीटीए शिक्षक इस रैंज में शामिल होंगे। एक अन्य अधिसूचना के तहत लेफ्टआउट पीटीए शिक्षकों को छुट्टियों का पैसा देने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले तक लेफ्टआउट पीटीए को अभी तक अनुबंध शिक्षकों के वेतन का 90 फीसदी जीआईए ग्रांट के तहत दिया जाता था।

नई जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक लेफ्टआउट पीटीए शिक्षकों में असिस्टेंट प्रोफेसर को 26100, पीजीटी को 17650, डीपी-टीजीटी को 16600 और सीएंडवी को 15900 रुपये का मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा। लेफ्टआउट शिक्षकों के मानदेय में 800 से एक हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। चुनावी साल में सरकार ने बड़ा दांव खेलते हुए लेफ्टआउट शिक्षकों को अनुबंध पर लाने के आड़े आ रहे नियमों के चलते मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे