डेरा मुख्यालय में कल से शुरू होगा सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 10:21 PM (IST)

सिरसा। रेप केस में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में शुक्रवार से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा डेरा मुख्यालय की तलाशी की अनुमति देने के बाद गुरुवार को सिरसा शहर के पास स्थित इस परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी रही। हाई कोर्ट की तरफ कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए गए सेवानिवृत्त जिला और सत्र न्यायाधीश ए.के.एस. पवार भी सिरसा पहुंच गए हैं।

सर्च ऑपरेशन को लेकर पंवार ने हाईलेवल मीटिंग की। डेरा में 5000 जवान तलाशी लेंगे। अकाउंट्स खंगालने के लिए 100 बैंक वर्कर्स बुलाए गए हैं। डेरा में ताला तोडऩे के लिए सर्च टीम में 22 लोहारों को भी शामिल किया गया है। सिरसा के कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने बताया, सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर सभी अधिकारियों को उनके काम बता दिए गए हैं। जब तक ऑपरेशन चलेगा, तब तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। डेरा हेडक्वार्टर में तलाशी अभियान के लिए सेटेलाइट के जरिए डेरा का मैप निकाला गया है।

ऑपरेशन के मद्देनजर इसे अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इसी बेस पर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। डेरा के आसपास 16 नाके बनाए गए। पैरामिलिट्री फोर्सेस की 41 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें बीएसएफ की 2, आईटीबीपी की 5, सीआरपीएफ की 20, एसएसबी की 12 और आरएएफ की 2 कंपनियां शामिल हैं। कई जिलों की पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगी। राम रहीम को सजा सुनाने के बाद भडक़ी हिंसा के मद्देनजर स्पेशल सिक्युरिटी अरेंजमेंट भी किए गए हैं। बम स्क्वॉड की 50 मेंबर्स की टीम भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा 40 स्वैट कमांडो भी तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इधर, गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी सहयोगी व डेरा प्रशासन की अध्यक्ष विपासना ने मीडिया को बताया कि डेरा प्रबंधन इस तलाशी अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है। विपासना ने कहा, हम स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। डेरा और परिसर के अंदर रहने वाले सभी लोगों के हथियार अधिकारियों के पास जमा किए गए हैं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। परिसर में किसी भी समय तलाशी अभियान चलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी