सराफ ने एन्टीकेन्सर ड्रग्स की कीमतों पर नियंत्रण का आग्रह किया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 7:12 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, कालीचरण मंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर कैंसर के उपचार हेतु मेडिकल डिवाइसेज यथा इन्ट्रा आॅक्यूलर लेन्सेज, हार्टवाल्व, केथेटर तथा कैंसर के उपचार में जरूरी एन्टी कैंसर ड्रग्स को भी आश्वयक दवाईयों की सूची में शामिल कर इनकी कीमतो में नियत्रंण हेतु इन्हें औषधि मूल्य नियत्रंण आदेश द्वारा नियंत्रित करने का आग्रह किया है।

सराफ ने अपने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में इन मेडिकल डिवाईसेज व औषधियों की कीमतों पर कोई नियंत्रण नही होने के कारण ये आमजन को बहुत मंहगी दर पर उपलब्ध होती है तथा इसके कारण आमजन को बहुत आर्थिक भार का सामना करना पडता है। उन्होंने अवगत कराया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत एन्टी कैंसर ड्रग्स इन औषधियों के निर्माताओं द्वारा राजस्थान मेडिकल सर्विसेज काॅरपोरेशन लिमिटेड को बाजार दर से बहुत कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जा रही है। सामान्यतः चिकित्सक कैंसर के उपचार हेतु मंहगी दवाओ को प्राथमिकता देते है। इन एन्टी कैंसर ड्रग्स को उचित दर पर उपलब्धता होने पर जनसाधारण को बहुत लाभ होगा तथा इन औषधियों के निर्माताओं की एकाधिकारता में कमी होगी। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री से कैंसर उपचार में प्रयुक्त होने वाली मेडिकल डिवाइसेज यथा इन्ट्रा आॅक्यूलर लेन्सेज, हार्टवाल्व, केथेटर तथा एन्टी कैंसर ड्रग्स को भी राष्ट्रीय आवश्यक दवाईयों की सूची में शामिल करने का आग्रह किया है।

स्टेंट व इम्प्लान्ट की कीमतों में कमी करने हेतु आभार

सराफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आमजन को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता की सार्थक सोच एवं केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री नड्डा के अथक प्रयासों से आमजन के ह्नदय रोग में प्रयुक्त कार्डियक स्टेंट तथा घुटना प्रत्यारोपण में उपयोगी आॅर्थोपेडिक इम्प्लान्ट की कीमतों में कमी करने हेतु आभार व्यक्त किया है।उल्लेखनीय है कि सराफ ने पूर्व में ह्नदय रोग में प्रयुक्त कार्डियक स्टेंट तथा घुटना प्रत्यारोपण में उपयोगी आॅर्थोपेडिक इम्प्लान्ट की कीमतों में कमी करने हेतु केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री को 7 मार्च 2017 को पत्र लिखकर आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे