लाहौल स्पीति में ढकी बर्फ की चादर, शिमला में बारिश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 6:56 PM (IST)

शिमला। सर्दियां आने में काफी समय है लेकिन लगता है कि हिमाचल में ठंड का दौर अभी से शुरू हो गया है। लगातार बारिश के बाद अब ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। देर रात लाहौल स्पीति के घेपन पीक, ड्रिलबु, सेवन सिस्टर पीक और बारालाचा दर्रा पर हल्की बर्फ गिरी है। यहां बर्फ की एक चादर फैल गई है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। दूसरी ओर, शिमला में बारिश जारी है जिससे ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश होने की सूचना है। हिमाचल की चोटियों पर हिमपात होने से पारा लुढ़क गया है और ठंड में इजाफा हुआ है। हल्की बर्फबारी के बावजूद मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे