ससुरालियों ने विवाहिता के पिता पर लिखाया झूठा मुकदमा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 6:16 PM (IST)

झांसी। पीडि़त महिला को ससुराल पक्ष ने घर से निकाल दिया जब उनके खिलाफ दहेज का मामला दर्ज किया गया तो ससुरालियों ने सजिश के तहत मायके पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। जिससे महिला के मायके पक्ष के लोग परेशान हो भटक रहे है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीडि़त युवती के पिता भुमानीदास निवासी निवाड़ी मध्य प्रदेश ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसने पुत्री भारती की शादि इसी वर्ष 20 फरवरी को झांसी जनपद के ग्राम पारीछा में अनुरुद्ध उर्फ पंकज के साथ दान दहेज समेत कुल सात लाख रुपये की शादी की थी। भारती को ससुराल के लोग कुछ दिनों तक तक सह सलामत रखे, लेकिन दो माह बाद ही उससे और दहेज की मांग करने लगे। यहां तक मारपीट की गई, और मार्च 2017 में घर निकाल दिया। पुत्री किसी प्रकार मायके निवाड़ी पहुंची। इसके बाद पंचायत भी हुई लेकिन वह लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। मजबूरन निवाड़ी न्यायालय में दहेज का मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद ससुरालियों ने बडागांव थाने में झूठा मुकदमा पुत्री और पिता के खिलाफ घर से सामान चोरी का लिखवाया गया जो निराधार है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा झूठे मुकदमे को समाप्त करने की मांग एसएसपी से की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे