नडाल ने कहा, पिछले दो मैच में लगातार जीत हासिल करना...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 5:33 PM (IST)

न्यूयॉर्क। शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने वर्ष के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्पेन के दिग्गज नडाल का कहना है कि पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिली जीत उनके लिए खास है। नडाल ने रूस के किशोर खिलाड़ी आंद्रे रुब्लेव को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से मात देकर अंतिम-4 में कदम रखा।

इस जीत के बाद आतुईर एशे स्टेडियम में एक साक्षात्कार में नडाल ने कहा, यह एक अच्छा मैच था। आंद्रे अपने करिअर का पहला क्वार्टर फाइनल खेल रहे थे और उन्होंने इस दौरान कई गलतियां की, जो एक नए खिलाड़ी की ओर से होना आम बात है। मेरे लिए यह जीत अहम थी। पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करना मेरे लिए अच्छी खबर है।

नडाल का सामना अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो से होगा। पोटरो ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को मात देकर बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल की राह तय की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे