वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की कोर्ट में पेशी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 5:17 PM (IST)

रोहतक। बम धमाकों के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। टुंडा के मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी। टुंडा फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। आपको बता दें कि रोहतक में 1997 में किला रोड व सब्जी मंडी में तीन बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों में आठ लोग घायल हुए थे। इस मामले में टुंडा को आरोपी बनाया गया। टुंडा काफी समय तक फरार रहा। फिर वर्ष 2013 में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टुंडा पर रोहतक के अलावा सोनीपत व पानीपत में भी बम धमाकों को आरोप है। अब्दुल करीम टुंडा फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। आज दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से वीडियो कांफ्रेंसिंग की गुहार चलते रोहतक कोर्ट में आरोपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे