उद्योग विभाग उपलब्ध कराएगा एमएसएमई इकाइयों को साझा मंच

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 4:39 PM (IST)

जयपुर। राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के उत्पादों को राज्य में ही बाजार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग साझा मंच उपलब्ध कराने की पहल करेगा। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल और उद्योग आयुक्त एवं सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने उद्योग विभाग में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियोें को इसके लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए।प्रमुख सचिव डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में छह क्रेता-विक्रेता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में राज्य की लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को अपने उत्पादों के प्रदर्षन का अवसर मिलेगा वहीं केन्द्र व राज्य सरकार के संस्थानों और अन्य क्रेताओं केे प्रतिनिधि एक ही मंच पर रुबरु होते हुए एक दूसरे की व्यावसायिक आवष्यकताओं को समझने के साथ ही समस्याओं, औपचारिकताओं और अनुभवों को साझा करेंगे।
उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने बताया कि इस तरह के क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के नाम से साझा मंच जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भिवाडी, अलवर और अजमेर में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जल्दी ही इन क्रेता विक्रेता सम्मेलनों की तारीखें तय कर आयोजन का कैलेण्डर जारी कर दिया जाएगा। मीणा ने बताया कि इन सम्मेलनों में वेण्डर डब्लपमेंट कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि इनके माध्यम से एमएसएमई इकाइयों को प्रोत्साहन व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा सके। बैठक में अतिरिक्त निदेक डीसी गुप्ता, एलसी जैन, पीके जैन, संयुक्त निदेशकों में अविन्द्र लढ़ढा, संजीव सक्सैना, एसएस शाह, उप निदेशकों मेें धर्मेन्द्र पूनिया, रविश कुमार, निधि गुप्ता, एसएल पालीवाल, संजय जैन, वित अधिकारी अनुपमा शर्मा, सहायक सचिव ब्रदी लाल, राजसिको के रवि अग्रवाल, राजसिको, रुडा, बुनकर संघ, खादी बोर्ड, आदि के अधिकारी उपस्थित थे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे