लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 3:24 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने शानदार अंदाज में श्रीलंका दौरे का समापन किया। कोलंबो में खेले गए टी20 मैच में टीम इंडिया ने चार गेंद पहले सात विकेट से जीत हासिल की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में भारत 19.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंच गया। कप्तान विराट कोहली ने 54 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के की मदद से 82 रन ठोके।

वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसके साथ ही कोहली के टी20 मुकाबले की दूसरी पारी में यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। कोहली के 25 मैच की 21 पारी में 84.66 के औसत व 134.56 के स्ट्राइक रेट से 11 अर्धशतकों की बदौलत 1016 रन हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 82 रन है।

अब हम देखेंगे टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बटोरने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

मैच : 38
रन : 1006
औसत : 33.53
स्ट्राइक रेट : 127.34
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : नाबाद 81 रन


ये भी पढ़ें - रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 35
रन : 892
औसत : 27.03
स्ट्राइक रेट : 141.36
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : 77 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

मैच : 33
रन : 882
औसत : 35.28
स्ट्राइक रेट : 128.01
50/100 : 5/1
टॉप स्कोर : नाबाद 101 रन


ये भी पढ़ें - होप ने दोनों पारियों में जमाया शतक, 5 भारतीय कर चुके हैं कमाल, जानें...

मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)

मैच : 27
रन : 819
औसत : 32.76
स्ट्राइक रेट : 134.48
50/100 : 6/0
टॉप स्कोर : 80 रन


ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5

इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)

मैच : 38
रन : 811
औसत : 31.19
स्ट्राइक रेट : 124.19
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : नाबाद 71 रन

ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि