धौलपुर में लैब टैक्नीशियन ने किया कार्य बहिष्कार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 2:41 PM (IST)

धौलपुर। अखिल राजस्थान लैब टैक्नीशियन कर्मचारी संघ के बैनर तले धौलपुर जिले के टेक्नीशियन कर्मचारी अपनी लंबित न्यायोचित मांगों को लेकर धौलपुर के सभी अस्पतालों में कार्य का बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्य बहिष्कार के दौरान मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और मरीज अपनी जांचे कराने के लिए भटकते रहे। लैबोरेट्री कर्मचारियों के अवकाश पर जाने से अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की जांच के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की और अनट्रेंड युवको जांच करने बैठा दिया।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए अनट्रेंड युवक लगा दिए, जिससे जांच कराने आए मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। टैक्नीशियनो की हड़ताल से लैब यूनिट के सामने मरीजों की खासी भीड़ रही। सरकार की मनमानी और हठधर्मिता के कारण इसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि वह अपनी हठधर्मिता त्याग कर और मरीजों की होने वाली परेशानी को समझकर हमारी लंबित मांगो को शीघ्र पूरा करें। यदि सरकार मांगो के बारे में अनदेखी करती है तो लैबोरेट्री कर्मचारी 7 से 9 सितम्बर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

संघ द्वारा कई बार आंदोलन को सकारात्मक रूप से चलाया गया है जिसमें 72 घंटे लैबों को खुली रखकर मरीजों की सहायता की.यही नहीं सैकड़ो यूनिट ब्लड डोनेशन भी कराया गया। साथ ही शहीद दिवस पर कैंडल मार्च भी निकलवाया, लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां