साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में वैकेंसी, यहां है पूरी जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 2:09 PM (IST)

बिलासपुर। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। यह भर्तियां स्काउट एंड गाइड्स कोटे के तहत की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम 25 सितंबर है।

ग्रेड-पे आधार पर रिक्तियां

ग्रेड पे : 1900 रुपये
पद की संख्या : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। या आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो या अप्रेंटसशिप पूरी की हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 साल।

ग्रेड पे : 1800 रुपये
पद की संख्या : 06
योग्यता : 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। या किसी भी ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 31 साल।

सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।

स्काउट और गाइड से संबंधित योग्यता (सभी पदों के लिए)-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रेसिडेंट स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर हो। या हिमालयन वुड बैज (एचडब्ल्यूबी) प्राप्त किया हो।
पिछले पांच साल से सक्रिय रूप से स्काउट और गाइड के सदस्य हों और सर्टिफिकेट ऑफ एक्टिवनेस प्राप्त हो।
राष्ट्रीय स्तर/ अखिल भारतीय रेलवे स्तर के दो इवेंट में भाग लिया हो। राज्य स्तर परभी दो इंवेट में भाग लिया हो।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्काउटिंग स्किल असेस्मेंट और शैक्षणिक प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। सभी के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं।


आवेदन भेजने का पता :-
असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, आरटीएस कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय के पास, एस.ई.सी. रेलवे, बिलासपुर-495004, छत्तीसगढ़।

अधिक जानकारी यहां वेबसाइट : www.secr.indianrailways.gov.in पर क्लिक करे।

ये भी पढ़ें - नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..