नेत्रदान जनजागरूकता रैली को चिकित्सा मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 1:14 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के उपलक्ष्य में भौरूका चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित जनजागरूकता रैली को गुरूवार प्रातः 9 बजे अपने निवास से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जयपुरिया अस्पताल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क होते हुए जवाहर सर्किल पहुंची। इस रैली के माध्यम से आमजन में नेत्रदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया है।

सराफ ने बताया कि प्रदेश में गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 1522 नेत्र संग्रहण कुल 944 काॅर्निया का प्रत्यारोपण किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 498 नेत्र संग्रहण किये गये एवं 296 जरूरतमंदों में काॅर्निया का प्रत्यारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कुल नेत्र संग्रहण का 50 प्रतिषत ही नेत्र प्रत्यारोपण किया जाता है। जबकि गत वर्ष राजस्थान में काॅर्निया प्रत्यारोपण का आंकड़ा 62 प्रतिषत है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि लगभग 1 लाख से अधिक नेत्रहीन लोगो को दृष्टि वापस पाने के लिए काॅर्निया प्रत्यारोपण की आवष्यकता होती है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान में दान की गयी आँख सेे नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में रोषनी आ सकती है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान एक पवित्र कार्य है एवं सभी धर्म इस दान का समर्थन करते हैं। उन्होंने आमजन से नेत्रदान करने का आह्वान किया। साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं से नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने की अपील की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे