प्रो कबड्डी लीग : दबंग दिल्ली ने बेंगलुरू बुल्स को दी शिकस्त

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 12:23 PM (IST)

कोलकाता। दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बुधवार को दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू बुल्स को मात दी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने बेंगलुरू को 38-30 से हराया। दिल्ली के कप्तान मिराज शेख ने 14 रेड अंक लिए जबकि बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार ने 12 रेड अंक हासिल किए।

ईरान से संबंध रखने वाले मिराज ने अपनी टीम को शुरुआती मिनट में सफल रेड मारते हुए 3-1 से आगे कर दिया। तीन मिनट बाद उनके हमवतन अबु फजल ने एक और सफल रेड मारते हुए दिल्ली को 5-1 की बढ़त दिला दी। बेंगुलरू की टीम अंक गंवाए जा रही थी, लेकिन उसके खाते में अंक नहीं आ रहे थे।

उसे दूसरा अंक सातवें मिनट में सुनील जयपाल ने सफल रेड हासिल करते हुए दिया। यहां से उसने मैच में वापसी की और शानदार डिफेंस के दम पर मिराज और अबु फजल को मैट से बाहर कर दिया। 10वें मिनट में रोहित कुमार ने सफल रेड मारते हुए टीम को 8-7 से आगे कर दिया और वह हाफ टाइम में 18-12 की बढ़त के साथ गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिल्ली ने दूसरे हाफ की अच्छी शुरुआत की और लगातार तीन अंक जुटाए। 23वें मिनट में अजय कुमार ने दो अंक लेकर बेंगलुरू को 20-15 से आगे कर दिया। मिराज ने 27वें मिनट में अपनी टीम को ऑल आउट से बचाया और स्कोर 27-27 से बराबर कर दिया।

आखिरी 10 मिनट में दिल्ली ने बेहतरीन खेल दिखाया। 34वें मिनट में वह 33-25 से आगे हो गई। बेंगलुरू के कप्तान रोहित इस हाफ में कुछ खास नहीं कर पाए जबकि मिराज और दिल्ली के डिफेंस ने अपना जलवा बिखेरा। अंत में मिराज ने सफल रेड मारते हुए दिल्ली को 38-30 से जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें - रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1