पांच प्रत्याशियों को बसपा से निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 11:00 AM (IST)

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बनाए गए अपने पांच प्रत्याशियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन पांचों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष डॉ. हरि कृष्ण गौतम ने बताया कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बनाए अपने प्रत्याशियों अजय कुमार श्रीवास्तव, सरोज कुमार शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव, योगेश दीक्षित और शिवशंकर सिंह 'शंकरी' को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सभी पर अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। गौतम ने बताया कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी थी। इसके बावजूद इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया, जिसकी वजह से पार्टी हित में आज इनको निष्काषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे