ब्लू व्हेल गेम: 10वीं की छात्रा पहले पहाड़ी से कूदी, बच गई तो खाई नींद की गोलियां

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 09:13 AM (IST)

जोधपुर। सुसाइड गेम ब्लू व्हेल के चक्कर में कई बच्चे काल के ग्रास में समा गए और कई बच्चों ने खुदकुशी की कोशिश की लेकिन उन्हें समय रहते बचा लिया गया। लेकिन जोधपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जोधपुर में एक लडकी ने ब्लू व्हेल गेम के चक्कर मेें दो बार सुसाइड करने की कोशिश की और दोनों ही बार ही उसे बचा लिया गया। ज्ञातव्य है कि जोधपुर निवासी 10वीं कक्षा की छात्रा ने हाल ही में ब्लू व्हेल गेम का आखिरी चैलेंज पूरा करने के लिए उसने पहाडी से कायलाना झील में छलांग लगा दी थी लेकिन उसे एक लडके ने बचा लिया।

मंडोर निवासी 17 वर्षीय इस लडकी की काउंसलिंग भी की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसने दोबारा सुसाइड करने के लिए नींद की गोलियां खा ली लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। छात्रा फिलहाल आईसीयू में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता बीएसएफ जवान की बेटी है। वह कई दिनों से अपने मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेल रही थी। ज्ञातव्य है कि कि जोधपुर की छात्रा हाल ही में पहाडी से छलांग लगा दी थी। जब उसे बचाया गया , तब भी वह बार बार यही कह रही थी कि उसे सुसाइड करना है और ब्लू व्हेल गेम का आखिरी चैलेंज पूरा करना है।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर