T20 में दूसरे नंबर पर हैं लसिथ मलिंगा, भारतीय गेंदबाज टॉप-10...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 सितम्बर 2017, 4:27 PM (IST)

नई दिल्ली। अपने अजीबोगरीब एक्शन से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले दाएं हाथ के अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी20 क्रिकेट में विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। मलिंगा के 67 मैच में 89 विकेट हो गए हैं। औसत 19.65 और इकोनोमी रेट 7.35 है।

मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31/5 विकेट है। सटीक स्लोअर और यॉर्कर डालने के लिए मशहूर मलिंगा ने पहला टी20 मुकाबला वर्ष 2006 में खेला था। हालांकि मलिंगा इन दिनों बढिय़ा फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वे बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच में फिर से लय हासिल करना चाहेंगे।

34 वर्षीय मलिंगा ने 30 टेस्ट में 101 और 204 वनडे में 305 विकेट झटके हैं। टी20 में टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में एक भी भारतीय का नाम नहीं है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (46 मैच, 52 विकेट) 15वें स्थान पर हैं।

अब हम नजर डालेंगे टी20 के 5 और सफलतम गेंदबाजों पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान, दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

मैच : 98
विकेट : 97
औसत : 24.35
इकोनोमी रेट : 6.61
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 11/4 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि

सईद अजमल (पाकिस्तान, दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

मैच : 64
विकेट : 85
औसत : 17.83
इकोनोमी रेट : 6.36
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 19/4 विकेट


ये भी पढ़ें - एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ये 5 भारतीय हैं आगे

उमर गुल (पाकिस्तान, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

मैच : 60
विकेट : 85
औसत : 16.97
इकोनोमी रेट : 7.19
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 6/5 विकेट


ये भी पढ़ें - विराट कोहली अब इस मामले में सिर्फ सचिन से पीछे, देखें टॉप-5

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश, बाएं हाथ के स्पिनर)

मैच : 59
विकेट : 70
औसत : 20.84
इकोनोमी रेट : 6.79
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 15/4 विकेट

ये भी पढ़ें - एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ये 5 भारतीय हैं आगे

नुवान कुलशेखरा (श्रीलंका, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

मैच : 58
विकेट : 66
औसत : 23.18
इकोनोमी रेट : 7.45
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 31/4 विकेट

ये भी पढ़ें - वनडे में एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि