जयपुराइट्स के लिए बर्ड पार्क, बॉटनिकल पार्क एवं शिप्रापथ पार्क का शिलान्यास कल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 सितम्बर 2017, 4:36 PM (IST)

जयपुर। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री, श्रीचंद कृपलानी सोमवार शाम 4 बजे लालकोठी उच्च पुल, द्रव्यवती नदी परियोजना के अन्तर्गत बर्ड पार्क (पानीपेच), बॉटनिकल पार्क (बम्बाला) एवं शिप्रापथ पार्क (मानसरोवर) का शिलान्यास पीएचईडी परिसर, पानीपेच में करेंगे।

लालकोठी में 2.94 करोड़ रुपये की लागत से गंदे नाले पर उच्च पुल का निर्माण करवाया जाएगा। इस उच्च पुल पर आवागमन हेतु दो लेन चौड़ी सड़क एवं दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। पुल की कुल लंबाई 22 मीटर एवं चौडाई 12 मीटर होगी। उच्च पुल के बन जाने से लालकोठी क्षेत्र में यातायात सुगम हो सकेगा एवं एक अतिरिक्त मार्ग का विकल्प भी जनता को मिलेगा। उच्च पुल का कार्य 01 मई, 2018 तक पूरा करवाने का लक्ष्य रखा गया है।

द्रव्यवती नदी परियोजना के अंतर्गत पानीपेच सीकर रोड पर 3.68 हैक्टेयर, शिप्रा पथ मानसरोवर पर 2.95 हैक्टेयर एवं बम्बाला पुलिया के पास 2.98 हैक्टेयर क्षेत्र में तीन वृहत उद्यान विकसित किए जाएंगे। परियोजना क्षेत्र में विकसित होने वाले तीनों ही उद्यान विशेष थीम पर आधारित होंगे, जिसमें पानीपेच पर बर्ड पार्क, बम्बाला में बोटेनिकल पार्क तथा शिप्रापथ पार्क में सुंदर उद्यान विकसित किया जाएगा। तीनों ही उद्यानों में लैण्ड स्केपिंग एवं वृक्षारोपण के साथ-साथ वॉक-वे, बच्चाें के लिए खेल संसाधन, बैन्चे, टॉयलेट्स, सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाईट, पार्किंग इत्यादि सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। एसटीपी से उपचारित जल सेे इन उद्यानों में सिंचाई की जाएगी। उद्यानों का विकास कार्य अप्रैल, 2018 तक पूरा करा लिया जाएगा।

जयपुर विकास आयुक्त वैभव गालरिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता काली चरण सराफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री करेंगेे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र गोयल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री, अरूण चतुर्वेदी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, रामचरण बोहरा, सांसद, जयपुर शहर, नरपत सिंह राजवी, विधायक, विद्याधर नगर, घश्याम तिवाड़ी, विधायक, सांगानेर, अशोक लाहोटी, महापौर, जयपुर नगर निगम एवं मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास हाेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे