मेक्सिको ने पनामा को हरा फीफा विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 सितम्बर 2017, 12:44 PM (IST)

मेक्सिको सिटी। हिरविंग लोजानो के हैडर के दम पर 53वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत मेक्सिको ने पनामा को 1-0 से मात देते हुए अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के बाद मेक्सिको ने कॉनकाकेफ में विश्व कप की तीन क्वालीफाइंग जगहों में से एक जगह पर कब्जा जमा लिया है।

कोच जुआन कार्लोस ओसोरियो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अंक लेकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की की। मेक्सिको इस समय कोस्टा रिका से तीन अंक आगे है और कॉनकाकेफ क्वालीफाइंग ग्रुप में शीर्ष स्थान पर बैठी है। तीसरे स्थान पर अमेरिका है जो अंतिम क्वालीफाइंग स्थान है।

दूसरी ओर, ब्रातीस्लावा में यूरोपियन क्वालीफायर में स्लोवाकिया ने स्लोवेनिया को 1-0 से मात दी। यह स्लोवाकिया की लगातार पांचवीं जीत है और स्लोवेनिया के खिलाफ अभी तक की पहली जीत। स्लोवाकिया ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन स्लोवेनिया के गोलकीपर जान ओब्लाक ने उनके खिलाडिय़ों के गोल करने के कई मौकों को जाया कर दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैच का इकलौता गोल 81वें मिनट में नेमेक ने किया। मैच में मैक ने उन्हें गेंद थमाई और नेमेक ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा। स्लोवाकिया के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर नेमेक का विश्व कप क्वालीफायर में यह चौथा गोल है। उन्होंने कहा, यह बेहद अहम गोल था और अभी भी हम अपने ग्रुप में पहले स्थान के बारे में सोच सकते हैं। स्लोवाकिया के कोच जान कोजाक ने कहा कि टीम के घैर्य ने उसे इस मैच में जीत दिलाई है।

उन्होंने कहा, स्लोवेनिया के डिफेंस के सामने खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन हमारे खिलाड़ी धैर्य के साथ खेले और अहम गोल किया जिसने हमें जीत दिलाई। स्लोवाकिया के ग्रुप-एफ में अब 15 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड से दो अंकों की दूरी पर है। दोनों टीमें वेम्बले में सोमवार को आमने-सामने होंगी जहां दोनों के बीच पहले स्थान के बीच की जंग होगी। स्लोवाकिया ने कभी भी इंग्लैंड को नहीं हराया है।

ये भी पढ़ें - होप ने दोनों पारियों में जमाया शतक, 5 भारतीय कर चुके हैं कमाल, जानें...