जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत बनेंगे मोदी कैबिनेट में मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 10:00 PM (IST)

जयपर। मोदी कैबिनेट में रविवार को बड़ा फेरबदल होगा। मोदी कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल करने का ऐलान हो चुका है। शपथ लेने वालों में अब तक जोधपुर से बीजेपी के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत सहित 9 नेताओं के नाम सामने आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का शपथ ग्रहण कल सुबह साढ़े 10 बजे होना है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ये 9 मंत्री कल शपथ लेंगे।

राजस्थान में मची हुई थी राजनीतिक हलचल
इस फेरबदल को लेकर राजस्थान में राजनीतिक हलचल मची हुई थी। प्रदेश से मौजूदा मंत्रिपरिषद से किसका नाम हटेगा और किसे मंत्री पद से नवाजा जाएगा इसे लेकर कयासबाजी की जा रही थी। मोदी मंत्रिपरिषद में राजस्थान से राजस्थान से वरिष्ठ नेता ओम माथुर, भूपेंद्र यादव, कोटा सांसद ओम बिड़ला तथा उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा को जगह मिलने के कयास लगाए जा रहे थे।

छात्र राजनीति से शुरू किया राजनीति कॅरियर
गजेन्द्र सिंह शेखावत जोधपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा में भाजपा सांसद हैं। जैसलमेर में जन्मे गजेंद्र सिंह शेखावत ने छात्र राजनीति से अपना राजनीति कॅरियर शुरू किया। शेखावत ने वर्ष 1992 में एबीवीपी से जोधपुर के जय नारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर से छात्रसंघ का चुनाव और रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए। इसके बाद उन्होंने संगठन में कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। गजेंद्र सिंह शेखावत आरएएस, स्वदेशी जागरण मंच और सीमा जन कल्याण समिति में भी भूमिका निभा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी शेखावत काफी सक्रिय हैं। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी और हाल में बिहार चुनाव में भी शेखावत सक्रिय रहे। शिक्षा, कला और साहित्यक, खेल-कूद, हस्ताशिल्पु और अन्या उद्योगों संबंधी व्यादपार संघ जैसे बड़ी संख्याक में संगठनों सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे हैं।

कैबिनेट विस्तार: 9 नए मंत्री लेंगे शपथ, सहयोगी दलों को जगह नहीं

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे