कैबिनेट विस्तार: 9 नए मंत्री लेंगे शपथ, सहयोगी दलों को जगह नहीं

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 9:17 PM (IST)

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट में रविवार को बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए नए चेहरों को शामिल किए जाने का ऐलान हो चुका है। शपथ लेने वालों में अब तक बिहार से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे समेत 9 नेताओं के नाम सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम ने खुद बायोडाटा के आधार पर इन नामों को अंतिम रूप दिया है। तय किए गए नामों में से 2 आईएएस, 1 आईपीएस और 1 आरएफएस रह चुके हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से करीब 20 महीने पहले मोदी कैबिनेट का संभवत: यह आखिरी विस्तार होगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कैबिनेट फेरबदल में कल 9 ही नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, अश्विनी कुमार चौबे, शिवप्रताप शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, अनंतकुमार हेगड़े, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और अलफोन्स कन्नाथनम कल रविवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है।

ये हैं 9 नए नाम

-अश्विनी कुमार चौबे
-शिव प्रताप शुक्ल
-वीरेंद्र कुमार
-अनंत कुमार हेगडे
- राजकुमार सिंह
- हरदीप सिंह पुरी
- गजेंद्र सिंह शेखावत
- सत्यपाल सिंह
- अल्फोन्स कन्ननथानम

दिनभर चला बैठकों का दौर

इससे पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी रहा। शनिवार को दिन भर अमित शाह के घर नेताओं का आना-जाना लगा रहा। लेकिन, अब बीजेपी के 9 नए नेताओं के नाम सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल शामिल होने वाले सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी सुबह नास्ते पर बुलाएंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 10.30 बजे अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे।

इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि जिन केंद्रीय मंत्रियों ने फेरबदल से पहले कल इस्तीफा दिया था, उनके नाम हैं- कलराज मिश्र, बंडारू दत्तात्रेय, राजीव प्रताप रूडी, संजीव कुमार बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते और महेंद्र नाथ पांडे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का जोर योग्यता और व्यवहारिक राजनीति पर है इसलिए 6 से ज्यादा मंत्रियों को नए चेहरों के लिए अपने पद छोडऩे पड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी