2015 के बाद अजय देवगन की सबसे सुपरहिट फिल्म है ‘बादशाहो’

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 11:32 AM (IST)

बादशाहो बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे रजत अरोड़ा ने लिखा है। डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया है मिलन लूथरिया ने। फिल्म में आपको मल्टी स्टार देखने को मिलेंगे। अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, संजय मिश्रा, विद्युत जाम्मवाल और ईशा गुप्ता फिल्म में मुख्य भूमिका निभाया हैं। क्रिटिक्स की आलोचनाओं के बावजूद दर्शकों ने बादशाहो को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।
यह पिछले तीन साल में अजय की पहली ऐसी फिल्म रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग हासिल की। बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि बादशाहो ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की है और वीकेंड में फिल्म के और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है।

बादशाहो दुनिया भर में 3242 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इसमें से 2800 स्क्रीन भारत की हैं और 442 विदेशों की। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर बादशाहो का पहला और सीधा मुकाबला आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल सावधान’ से है, जो कि इसी शुक्रवार रिलीज हुई है। बीते हफ्ते रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन की ए जेंटलमैन तो पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में बादशाहो की तुलना ‘शुभ मंगल सावधान’ के बाद अगर किसी फिल्म से होगी, तो वह फिल्म होगी ‘बरेली की बर्फी’ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

‘बादशाहो’ कुल 80 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 120 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। ट्रेड पंडितों की मानें, तो पहले वीकेंड पर यह फिल्म 50-55 करोड़ आसानी से कमा सकती है। सन 1975 में हुई इमर्जेंसी पर के समय की कहानी पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीद बहुत ज्यादा है। अंकित तिवारी ने फिल्म का म्यूजिक दिया है।

ये भी पढ़ें - हिन्दी सिनेमा के 15 पात्र, जिन्होंने दिए कुछ गंभीर जीवन लक्ष्य

बादशाहो की कहानी की बात करें तो यह आपको आपातकाल के उस दौर में ले जाएगी जिस समय भारत में राजनीतिक अशांति थी। जयपुर की महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के महल पर छापा पड़ता है और उनके खजाने में मौजूद सोने को सरकार सीज कर देती है क्योंकि उन्होंने बिना ब्यौरा दिए उसे महल में रखा हुआ था।

ये भी पढ़ें - क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें

आपको बता दें कि बीते साल रिलीज हुई अजय देवगन की दो फिल्में बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अजय शिवाय ने जहां रिलीज के तीन-चार दिन में 34 करोड़ के लगभग कमाए थे, साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ का शुरुआती कलेक्शन सिर्फ आठ करोड़ रुपये का था। वहीं ‘बादशाहो’ के पहले दिन के कलेक्शन से कुछ उम्मीद बंधती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें - अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न