हनीप्रीत के गुरुग्राम में छिपे होने की आशंका, पुलिस की चार टीमें लगी खोजने..

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 09:59 AM (IST)

गुरुग्राम। डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम की सबसे करीबी माने जाने वाली उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी किया गया। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश तेज कर दी है। ज्ञातव्य है कि गुरमीत को जेल होने के बाद से ही हनीप्रीत गायब है। पुलिस हनीप्रीत को तलाश रही है। पुलिस को शक है कि हनीप्रीत गुरुग्राम में छिपी हुई है। हनीप्रीत को पकडने के लिए हरियाणा पुलिस ने 4 टीमें बनाई हैं। पुलिस को शक है कि बचने के लिए हनीप्रीत दो-तीन दिन से दिल्ली-एनसीआर में छिपी है।

देश से भागने की फिराक में हनीप्रीत:

ज्ञातव्य है कि हनीप्रीत सिंह के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हनीप्रीत देश से बाहर भागने की फिराक में हैं। कल हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। ज्ञातव्य है कि हनीप्रीत पर राम रहीम को कोर्ट के फैसले के बाद भगाने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस हनीप्रीत से पूछताछ करना चाहती है लेकिन अभी वह फरार है।

अंतिम बार 25 अगस्त को दिखी थी हनीप्रीत:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हनीप्रीत को अंतिम बार 25 अगस्त को देखा गया था। गौरतलब है कि 25 अगस्त को पंचकूला में सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया था। तब हनीप्रीत राम रहीम के साथ ही थी। वहां से जब राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक की सुनरिया जेल ले जाया गया तो हनीप्रीत भी उसके साथ गई थी।

इसके बाद से हनीप्रीतको नहीं देखा गया। माना जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम के दोषी करार दिए जाने वाले दिन ही हनीप्रीत ने गायब होने का प्लान बना लिया था। रिपोर्ट के अनुसार हनीप्रीत छिपने के लिए काले रंग की दिल्ली नंबर की लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर रही है और पुलिस के सर्विलांस बचने के लिए इंटरनेट कॉल करती है।

ये भी पढ़ें - अब डेरे में शुरू हुई गद्दी की जंग, कटा हनीप्रीत का पत्ता, राम रहीम की मां..