बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकलेगी, ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 9:23 PM (IST)

जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि 1 सितंबर को बाबा रामदेवजी की शोभा यात्रा सांय 6 बजे 83, बाबा रामदेव मन्दिर नाहरी का नाका शास्त्री नगर से रवाना होकर पावर हाउस चौराहा, संजय सर्किल चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार जलेब चौक, होते हुए गोविन्द देवजी के मन्दिर पहुंच कर सम्पन्न होगी। शोभा यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था इस प्रकार से रहेगी-
- बाबा रामदेव झांकी संस्थान शास्त्रीनगर पर मदीना मस्जिद (माउण्ट रोड़) बाईपास की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को झांकी संस्थान की ओर नही आने दिया जावेगा।- नाहरी का नाका पावर हाउस की ओर से शोभायात्रा के निकलते समय शास्त्रीनगर की तरफ कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेगा।- शोभा यात्रा के मार्ग नाहरी का नाका शास्त्री नगर से पावर हाउस, संजय सर्किल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे