KBC की हाॅट सीट पर "छोरा गंगा किनारे वाले के सामने गंगा किनारे वाली छोरी"

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 4:22 PM (IST)

अमरीष मनीष शुक्ल, इलाहाबाद। केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति की हाॅट सीट पर बड़ा ही दिलचस्प संयोग बना है। छोरा गंगा किनारे वाला के नाम से चर्चित सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने उनके ही शहर की छोरी हाॅट सीट पर बैठी है।

इलाहाबाद के फूलपुर शेखपुर की रहने वाली अर्चना व्यास से अमिताभ बच्चन ने संगम नगरी का हालचाल जाना तो हाॅट सीट पर ही महिला अधिकारों पर अर्चना के बेबाक अंदाज को भी सुना।
टीवी पर हुये इस प्रसारण को देखकर पूरा इलाहाबाद झूमता नजर आया। हालांकि केबीसी के इस एपीसोड की रिकार्डिंग तकरीबन दस दिन पहले हो चुकी है। लेकिन मंगलवार के बाद बुधवार को हो रहे प्रसारण में वह नजर आई। अर्चना ने पहले दिन बजर बजने के पहले 40 हजार रुपये जीते थे। जबकि बुधवार के प्रसारण में वह 3 लाख 20 हजार रुपये जीतती दिखी।

देश को पहला प्रधानमंत्री देने वाले फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में शेखपुर नाम का एक गांव पड़ता है। यहीं के व्यास चंद्र मौर्या के घर अर्चना का जन्म हुआ। इलाहाबाद के जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएट अर्चना की 2007 में जौनपुर के सुनील मौर्या से हुई। सुनील मल्टीनेशनल कार कंपनी में काम करते हैं। अर्चना अपने मैकेनिकल इंजीनियर भाई ऋषिकांत के साथ केबीसी में नजर आई हैं ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे