ह्यूस्टन: दुनिया के सबसे बडे केमिकल प्लांटों में से एक अर्केमा में विस्फोट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 3:58 PM (IST)

ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन के पास एक केमिकल प्लांट में दो विस्फोट हुए हैं। माना जा रहा है कि बाढ के चलते केमिकल प्लांट में यह विस्फोट हुआ है। जिस केमिकल प्लांट में दुनिया के सबसे बडे केमिकल प्लांट में से एक है। इसका नाम अर्केमा केमिकल प्लांट है। यह ह्यूस्टन से करीब 20 मील दूर क्रोस्बी में स्थित है। ज्ञातव्य है कि यह अर्केमा फ्रांस की कंपनी है। दो धमाकों के बाद प्लांट में आग लग गई। माना जा रहा है कि बाढ के पानी के कारण ये धमाके हुए हैं। वहीं अर्केमा केमिकल ग्रुप का कहना है कि बाढ को लेकर बेहतर तैयारी की गई थी, लेकिन बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई।

अधिक बारिश के कारण केमिकल यौगिकों को रिफ्रिजरेट करने की क्षमता खत्म हो गई और विस्फोट हो गयाद्ध धमकों के बाद प्लांट में धुंआ उठता देखा गया। वहीं कंपनी ने पहले ही विस्फोट होने की संभावना जताई थी। कंपनी ने पहले कहा था कि भारी बारिश होने की वजह से इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट से पहले प्लांट के पास मौजूद एक पुलिसकर्मी को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं कई लोग ने केमिकल के खतरे की संभावना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए। माना जा रहा है कि प्लांट में अभी और धमाके हो सकते हैं। ज्ञातव्य है कि बाढ के चलते ह्यूस्टन में कम से कम 37 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी