किसानों का धरना, लगाया गुमराह करने का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 3:24 PM (IST)

हापुड़। जनपद हापुड़ में श्याम नगर के किसानों ने अखिल भारतीय पंचायत विकास प्रधान संगठन के बैनर तले धरना दिया और तालाबंदी की धमकी दी किसानों का आरोप है प्रधिकरण पिछले 9 सालों से किसानों को गुमराह करता आ रहा है जिसने जब हम लोगों की जमीन अधिग्रहण की थी तो हमसे वादा किया था कि आपकी जमीन का 6% भाग आपको विकसित जगह पर प्लॉट के रूप में दिया जाए लेकिन प्राधिकरण की उदासीनता के कारण आज तक किसी भी किसान को कोई प्लांट नहीं दिया गया है। जिस कारण आज हम लोगों को हापुड विकास प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है। अगर प्राधिकरण ने हमारे प्लॉट नहीं दिए तो हम लोगों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। धरने की सूचना किसानों ने पहले ही जिले के अधिकारियों सहित पुलिस को दे रखी थी, तो मौके पर एसडीम,सीओ सहित भारी पुलिस को तैनात किया गया था । जहाँ एसडीम,सीओ ने किसानों व हापुड विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बीच मध्यस्ता करते हुए दोनों की बात कराई । जिसके बाद अधिकारियों ने कहा कि 31 अक्टूबर में आप लोगों को प्लॉट आवंटित कर दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि आप जो भी कह रहे है हम लोगों को लिखित में दे तो हम अपना धरना समाप्त कर देंगे, नहीं तो चाहे हमारी जान चली जाए हम लोग यहाँ से हिलते भी नहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे