‘बार्सिलोना में स्टार फुटबॉलर नेमार का स्थान ले सकते हैं डेम्बेल’

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 2:01 PM (IST)

बार्सिलोना। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के डिफेंडर सैमुएल उमटिटी का मानना है कि क्लब में हाल ही में शामिल हुए ब्राजील के ओसमाने डेम्बेले, क्लब में नेमार का स्थान ले सकते हैं। नेमार ने चार साल तक बार्सिलोना के साथ रहने के बाद फ्रांस के क्लब पेरिस सैंट जर्मेन का दामन थाम लिया है।

ईएसपीएनएफसी ने बुधवार को उमटिटी के हवाले से लिखा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वे हमारे साथ आ रहे हैं। वे उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिसकी कमी नेमार के जाने के बाद हमें खल रही थी। उन्होंने कहा, वे निश्चिंत रहने वाले खिलाड़ी हैं।

यह उनकी क्षमता है और मुझे उम्मीद है कि वे हमारे साथ खिताब जीतेंगे। उन्होंने कहा, मैं उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वे हमारी लीग में हमारी टीम के साथ अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी टूर के दौरान कोलकाता में...

कोलकाता।
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी श्याम थापा, सुब्रत भट्टाचार्य, प्रसून बनर्जी के साथ-साथ ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के लिए खेलने वाले कई मौजूदा खिलाड़ी भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी टूर का हिस्सा बनेंगे। आयोजकों ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

एक सितंबर को ट्रॉफी का अनावरण यहां के खुदीराम अनुशीलन केंद्र में किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन मिशन इलेवन मिलियन फेस्टिवल की शुरुआत की जाएगी। शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को इस ट्रॉफी को देखने का मौका मिलेगा, साथ ही मिशन इलेवन के जरिए वे फुटबॉल से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। तीन सितंबर को शहर के मशहूर इको पार्क में ट्रॉफी को रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें - रवींद्र जडेजा के टेस्ट में 150 विकेट पूरे, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज