रामदेव जयंती व तेजादशमी पर हुए कई जगह धार्मिक आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 1:43 PM (IST)

भीलवाड़ा। बाबा रामदेव जयंती व तेजादशमी के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुखर्जी उद्यान से रामदेव की शोभायात्रा निकाली गई, वहीं तेजाजी चौक स्थित तेजाजी मन्दिर में लोगों का दर्शनों के लिए सैलाब उमड़ पडा़। तेजाजी चौक में इस अवसर पर आज से तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में नगर परिषद् सभापति ललिता समदानी व पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी मौजूद रहे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाबा रामदेव जयंति के अवसर पर आज मुखर्जी उद्यान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रेलवे स्‍टेशन,सूचना केन्‍द्र चौराहे व बडला चौराहे होते हुए हरणी महादेव स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची। वहीं तेजा दशमी के अवसर पर भी तेजाजी चौक में नगर परिषद द्वारा विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान तेजाजी मन्दिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमडे़ पडा़। श्रद्धालुओं ने इस दौरान परिवार की सुख-शांति की भी कामना की।

ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!