भारत दौरे पर पहुंची स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति, हुआ भव्य स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 1:24 PM (IST)

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। वह चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उनके साथ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिउथर्ड का स्वागत किया। लिउथर्ड ने स्वागत समारोह के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत-स्विट्जरलैंड के संबंध मजबूत होंगे।

व्यापार को लेकर लंबित पड़ी परियोजनाएं पूरी होंगी। हम नया निवेश सुरक्षा समझौता करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड विश्व के सबसे नवाचार देशों में से एक है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, साझा मूल्यों के लोकतंत्र पर आधारित दोस्ती। राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड का भव्य स्वागत।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं स्विस राष्ट्रपति ने कहा कि हमें उम्मीद है कि व्यापार और साझेदारी से जुड़े समझौते जो लंबे समय से पेंडिंग हैं, को एक नई दिशा और गति देंगे। इसके साथ ही नए निवेश संरक्षण समझौते की कोशिश करेंगे। ज्ञातव्य है कि यह स्विट्जरलैंड के किसी राष्ट्रपति की चौथी भारत यात्रा होगी। स्विस राष्ट्रपतियों ने इससे पहले 1998, 2003 और 2007 में भारत की यात्रा की है।

ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख