रेसलिंग के लिए सुविधाओं की कमी, सरकार ने नहीं दी मदद: खली

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 12:34 PM (IST)

हाथरस। डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर द ग्रेट खली शहर में ऐतिहासिक किला क्षेत्र में जुड़े मेला श्रीदाऊजी महाराज के दंगल में पहुंचे। जैसे ही खली वहां पहुंचे, उन्होंने पहलवानों का उत्साह दोगुना कर दिया।बुधवार रात जैसे ही खली हाथ में गदा लिए दंगल के अखाड़े में आये तो कुश्ती प्रेमियों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इस दौरान हुई प्रेसवार्ता में द ग्रेट खली ने कहा कि रेसलर और खिलाडियों के लिए भारत में सुविधाओं की कमी है। हज़ारों ग्रेट खली तैयार करने के लिए ही वे यूएसए से भारत आये हैं लेकिन इस काम के लिए सरकार ने न तो उन्हें जमीन दी, न बिल्डिंग बनाकर दी है और न ही कोच की फ़ीस। सरकार की ओर से सुविधाओं की कमी के साथ -साथ यहां खिलाडियों में भी सोच का फर्क रहता है। यहां खिलाडी बिजनेस की ओर जाता है। नौकरी मिल जाती है तो नौकरी करता है और खेल को छोड़ देता है। इससे पहले दंगल में खली ने कड़ी मेहनत से खुद को हासिल हुई सफलताओं के राज बताये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे