बंगाल छोड़ हैदराबाद के लिए खेलना चाहते हैं प्रज्ञान ओझा, लेकिन...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 12:03 PM (IST)

कोलकाता। भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने बुधवार को दूसरे राज्य से खेलने के लिए जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया है।

ओझा रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के साथ खेलना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें सीएबी से एनओसी की जरूरत थी। सीएबी के सह-सचिव अभिषेक डालमिया ने आईएएनएस को बताया, अध्यक्ष इस मामले को देख रहे थे। उन्होंने फैसला लिया है कि आगामी सत्र के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) को इस फैसले से सूचित कर दिया जाएगा। ओझा को एनओसी देने के मामले पर फैसला लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त थी। एचसीए ने इस मामले में मार्गदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मेल किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओझा को 2017-18 सत्र की रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की संभावित टीम में चुना गया था। उन्होंने आखिरी बार 2013 में सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे, और छह टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2015-16 में हैदराबाद से बंगाल का रुख किया था। उन्होंने बंगाल के लिए नौ मैच में 36 विकेट लिए हैं। पिछले सत्र में उन्होंने छह मैच में 10 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें - इस मामले में पहले नंबर पर आई राहुल-धवन की जोडी, देखें टॉप-10