काउंटी खेल रहे अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए कहा...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 11:51 AM (IST)

वुरसेस्टर। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले काफी समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। अश्विन इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने वुरसेस्टरशायर की ओर से अपना पहला मैच खेलते हुए बढिय़ा प्रदर्शन किया। वे ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले की पहली पारी में तीन विकेट लेने में सफल रहे, जबकि दूसरी पारी में भी दो विकेट चटका चुके हैं।

इसके अलावा अश्विन ने 36 और 28 रन की पारियां खेलीं। इस बीच अश्विन ने साफ किया है कि वे काउंटी के चारों मैच खेलना चाहते हैं फिर भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में क्यों ना चुन लिया जाए।

चयनकर्ता चाहते हैं कि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल पांच टेस्ट की सीरीज में बड़ी भूमिका निभाए। अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलने के लिए मुझे बुलाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो अश्विन को सिर्फ एक और मैच खेलने को मिलेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अश्विन ने कहा कि लेकिन मैंने बंपी (स्टीव रोड्स, वोरसेस्टरशर के क्रिकेट निदेशक) को संकेत दिए हैं कि मैं सभी चार मैच के लिए उपलब्ध रहूंगा। फिलहाल बीसीसीआई से कोई संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही होगा। इसलिए मुझे स्पष्ट चीजें संभवत: श्रीलंका सीरीज के बाद पता चलेंगी। मेरा काउंटी क्रिकेट खेलना हमेशा से सपना रहा है। मैं इसे भारत में टीवी पर देखते हुए बड़ा हुआ।

ये भी पढ़ें - बाउंसर ने ली युवा पाक बल्लेबाज की जान, फिर ताजा हुई ह्यूज की यादें