आयुष मामले में मानवाधिकार आयोग ने निगम आयुक्त को किया तलब

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 अगस्त 2017, 11:31 PM (IST)

जयपुर । राजधानी जयपुर के करतारपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह तेज बारिश के दौरान कार समेत नाले में बह गए छात्र आयुष गर्ग का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बुधवार को छठे दिन भी एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस टीमों के साथ ही निगम , जेडीए और पुलिस — प्रशासन के अधिकारी युवक की तलाश में जुटे हुए है। जेसीबी व पोकलैण्ड मशीनों की सहायता से नाले से कचरा निकाला जा रहा है । दूसरी ओर नाव की सहायता से सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ टीमें युवक की तलाश कर रही है। वहीं मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने करतारपुरा नाले पर रेलिंग अभाव में युवक के बहने की घटना को प्रशासन की गंभीर लापरवाही माना है। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया ने इस मामले में नगर निगम आयुक्त से 20 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे