ICC 2009 के बाद पहली बार मैच अधिकारी पाकिस्तान भेजेगा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 अगस्त 2017, 2:08 PM (IST)

दुबई। पाकिस्तान में तकरीबन आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होने जा रही है। पाकिस्तान की टीम अगले महीने विश्व एकादश की टीम के साथ तीन टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस सीरीज के लिए मैच रेफरी के नाम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन को इस सीरीज के लिए मैच रेफरी बनाया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर आईसीसी के इस फैसले की जानकारी दी। पाकिस्तान के दौरे पर 2009 में गई श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां हर देश ने क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था, लेकिन पीसीबी के अथक प्रयासों के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले जाएंगे।

क्रिकइंफो ने पीसीबी के हवाले से लिखा है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात की घोषणा करता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सर रिची रिचर्डसन को पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच 12, 13 और 15 सितंबर को खेले जाने वाले इंडिपेंडेंस कप के मैचों के लिए मैच रैफरी नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आईसीसी ने इस सीरीज को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। उसने सुरक्षा मुद्दे पर पीसीबी के साथ मिलकर काफी काम किया है। इससे पहले 2015 में जिम्बाब्वे ने जरूर पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन वह सीरीज स्थानीय मैच अधिकारियों के मार्गदर्शन में खेली गई थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जिससे उसके क्रिकेट को संजीवनी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन