करनाल। जिले के क्लब मार्केट में आज सुबह अखबार बांटने वालों के बीच बैठने की बात पर जमकर हंगामा हुआ। झड़प इस कदर बढ़ी कि वहां चाकू तक चल गए। इस चाकूबाजी में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। फोरेंसिक टीम ने मौके से खून के सैम्पल व चाकू को कब्जे में लेकर दो लोगों को गिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, शिव कॉलोनी निवासी शुभम (19) की कुछ लोगों से बैठने की जगह को लेकर झड़प हो गई और करण नाम के एक युवक ने उसे चाकू मार दिया। बीच-बचाव करने आए शुभम के भाई अजय व विजय को भी चाकू लग गया जिन्हें कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में आरोपी करण और साथ में मौजूद उसके पिता बलदेव अरोड़ा को थाना सिविल लाईन पुलिस ने हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। इलाका डीएसपी ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे