मुंबई में बाढ़ जैसे हालात, बॉलीवुड सेलेब्स ने की लोगों से घर में रहने की अपील

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 अगस्त 2017, 11:22 AM (IST)

मुंबई में लगातार हो रही बारिश में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार मुंबई के लोग अपने-अपने अंदाज में शहर में जगह-जगह भरे पानी की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। बारिश के ऐसे हालात हादसे की वजह भी बन सकते हैं और ऐसा ही वाकया एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया है। ऐसी स्थिति‍ में कोई और न फंसे इसलिए लगातार बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से उनके घर में रहने की अपील कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है। ऐसी स्थिति‍ में कोई और न फंसे इसलिए लगातार बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से उनके घर में रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ने लोगों को हेल्पलाइन नंबर शेयर किया जिसके जरिए बारिश में फंसे लोगों खाने और रहने जैसी जरूरी चीजों को आसानी से पा सकते हैं। सोशल मीडिया पर #MumbaiRains हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीते दिनों के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘पूरे दिन अपनी खिड़की से बारिश देखता रहा। मैं इस बारिश में आपकी सुरक्षा तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’


ये भी पढ़ें - इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है

अनुपम खेर ने ट्वीट करके बताया कि, उनकी कार तेज बारिश में बीच रोड पर अटक गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को कॉल किया, जिसके बाद दोस्त की बेटी की मदद से अनुपम घर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें - क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान?

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट को एक हेल्पलाइन के अंदाज में पेश किया है। उन्होंने बीएमसी का हेल्पलाइन नंबर 1916, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 के साथ लिखा है इस समय घर सबसे सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से अपिल की है कि सुरक्षित स्थानों पर जाएं और दूसरों को भी पहुंचाएं।

ये भी पढ़ें - ऐश ने पूछा अराध्या से सवाल, किसे पोज दे रही थी? मिला यह क्यूट जवाब

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस और दूसरे रेस्क्यू करने वाले लोगों की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि तेज बारिश की भविष्यवाणी हो रही है। ऐसे में सभी लोग घर लौटें और सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल

अभिषेक बच्चन ने चुटीले अंदाज में बारिश को लेकर ट्वीट किया है। वे लिखते हैं कि, ‘हैप्पी नेशनल स्पोर्टस डे, स्वीमिंग आज का स्पोर्ट्स है। उन्होंने एक और ट्वीट में हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है।

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लोगों को खाने की मदद पहुंचाने के लिए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने दादर गुरुद्वारा में खाने और रहने की व्यवस्था के बारे में बताया है। साथ ही रणदीप ने ऐसे लोगों के नंबर भी पोस्ट किए हैं जो कि एक कॉल पर शहर के किसी भी गुरुद्वारे में पहुंचकर लोगों को खाने और रहने की व्यवस्था करवाने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - पता है कितनी कीमती ड्रेस पहनती हैं शाहरूख की Princess सुहाना

गुल पनाग ने भी सोशल मीडिया पर बारिश से लोगों को बचने की सलाह दी है। उन्होंने एक और ट्वीट भी किया है।

ये भी पढ़ें - बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप

टीवी एक्टर करण टेकर ने भी तेज बारिश के बाद लिखा है कि साल 2005 के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है। ऐसे में उम्मीद करता हूं कि सब ठीक होंगे।

ये भी पढ़ें - 5 ऐसे गीत, जिन्हें बार-बार सुनना चाहेंगे और गुनगुनायेंगे