रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 अगस्त 2017, 3:41 PM (IST)

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भले ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए, लेकिन वे वनडे और टी20 में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में जोरदार बल्लेबाजी की थी। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दे दिया गया था।

रोहित की श्रीलंका दौरे पर वापसी हुई है और वे तीन में से दो वनडे में एक अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं। रोहित ने तीसरे वनडे में मैच विजेता पारी खेली। रोहित ने 145 गेंदों पर 16 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन ठोके। भारत की ओर से वनडे में विदेशी धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह संयुक्त रूप से 13वीं सबसे बड़ी पारी है।

30 वर्षीय रोहित के 161 वनडे में 43.20 के औसत व 84.72 के स्ट्राइक रेट से 5617 रन हो गए हैं। इसमें 32 अर्धशतक और 12 शतक शामिल हैं और उनका टॉप स्कोर 264 रन है। इसके अलावा रोहित ने 21 टेस्ट और 62 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। रोहित वनडे में दो दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

अब हम देखते हैं विदेशी धरती पर वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली

कब : 18 मार्च 2012
कहां : ढाका
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 183 रन, 148 गेंद, 22 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 13 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

सचिन तेंदुलकर

कब : 22 अप्रैल 1998
कहां : शारजाह
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 143 रन, 131 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के
नतीजा : संशोधित लक्ष्य के बाद ऑस्ट्रेलिया 26 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

सचिन तेंदुलकर

कब : 16 मार्च 2004
कहां : रावलपिंडी
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 141 रन, 135 गेंद, 17 चौके, 1 छक्का
नतीजा : पाकिस्तान 12 रन से जीता


ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली

कब : 26 फरवरी 2014
कहां : फातुल्ला
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 136 रन, 122 गेंद, 16 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 6 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सौरव गांगुली

कब : 30 मई 2000
कहां : ढाका
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : नाबाद 135 रन, 124 गेंद, 6 चौके, 7 छक्के
नतीजा : भारत 59 गेंद पहले 8 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने