अदालत परिसर में वकीलों में मारपीट, बचाने आए व्यक्ति का सिर फूटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 अगस्त 2017, 3:23 PM (IST)

चूरू। जिला मुख्यालय एडीजे कोर्ट में मंगलवार को उस वक्त हडकंप मच गया, जब अदालत के बरामदे में एक वकील से दूसरे वकील और उसके क्लाइन्ट ने साइकिल की चेन और थप्पड़ मुक्कों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए एक शख्स का सिर भी फोड़ दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल से दो जनों को हिरासत में ले लिया। बाद में घायल को राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया गया। विवाद की वजह जमानत याचिका पर तारीख लेने की बात बताई जा रही है।

दरअसल अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय चूरू में विचाराधीन एक मामले में अभियुक्त की तरफ से एडवोकेट इलियास खां ने जमानत याचिका दायर कर रखी थी, जिसमें आगामी तारीख ली जानी थी। अभियुक्त के वकील इलियास खां ने अदालत से 5 तारीख मुकर्रर करने की दरख्वास्त की, इस पर परिवादी के वकील यूसुफ खां ने ऐतराज जताते हुए 7 तारीख दिए जाने की बात कही। कोर्ट ने बीच का रास्ता निकालते हुए 6 तारीख मुकर्रर कर दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बस यहीं से यह विवाद इतना बढा कि नौबत मारपीट तक आ गयी। अभियुक्त के वकील इलियास खां पर परिवादी फूसे खां, आमीन और वकील यूसुफ खां ने मिलकर अदालत के बरामदे में हमला कर दिया और साइकिल की चेन व थप्पड़ मुक्कों से मारपीट करने लगे।


ये भी पढ़ें - इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!

वकील इलियास के बचाव में आए एक शख्स पर हुए ताबड़तोड़ हमले में उसका सिर फट गया। खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।


ये भी पढ़ें - यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां