एक लंबी फुटबॉल लीग का आयोजन अधिक बेहतर होगा : विजयन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 अगस्त 2017, 12:36 PM (IST)

मुंबई। भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज आई.एम. विजयन का मानना है कि दो लीग के बजाय एक लंबी लीग के आयोजन से खिलाडिय़ों के चोटिल होने की आशंका कम होगी और उन्हें आराम भी मिल पाएगा। इस सीजन में आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) साथ-साथ चल रहे हैं।

ऐसे में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को अगले सीजन 2018-19 में दो लीग के बजाय एक लंबी लीग के आयोजन के लिए कहा है। विजयन ने यहां सोमवार को राष्ट्रीय टीम के खिलाडिय़ों से मुलाकात के दौरान कहा कि छह माह की एक लीग खिलाडिय़ों के लिए फायदेमंद होगी।

इससे उन्हें आराम के लिए समय मिलेगा और उनके चोटिल होने की आशंकाएं भी कम होंगी। विजयन ने कहा, टीमें भी बढ़ गई हैं। अगर उन्हें छह माह मिलेंगे, तो उनके चोटिल होने के खतरे भी कम होंगे और उन्हें आराम भी मिलेगा। इसलिए, यह विचार भी अच्छा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केरल के निवासी और 2003 में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके विजयन ने इस ओर भी इशारा किया किस प्रकार से वर्तमान में खिलाडिय़ों को पहले के खिलाडिय़ों के मुकाबले अधिक सुविधाएं मिल रही हैं। विजयन ने कहा कि जिस प्रकार का प्रशिक्षण अब खिलाडिय़ों को मिल रहा है, वह पिछले समय में खिलाडिय़ों को मिलने वाले प्रशिक्षण से कई बेहतर है।

पिछले कुछ साल में फुटबॉल की स्थिति में सुधार के लिए विजयन ने आईएसएल का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि अब का अंतर केवल यह है कि फुटबॉल जगत में शामिल खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज