आॅफलाइन होने पर भी पढ़ सकते हैं व्हाट्सऐप मैसेज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 अगस्त 2017, 4:10 PM (IST)

व्हाट्सऐप युवाओं के बीच ये खासा लोकप्रिय है। व्हाट्सऐप ब्लू टिक और रीड रिसीप्ट्स सेटिंग जैसे नए नए फीचर्स एड कर अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहा है। लेकिन इस सेटिंग के आने के बाद से जैसे ही आप मैसेज रीड करते हैं सेंडर को पता चल जाता है। ऐसे में कई बार आप सोचते हैं कि आप मैसेज को पढ़ भी लें और सेंडर को पता भी ना चलें। तो आज हम आपको ऐसा ट्रिक बताते जा रहे हैं जिससे आप मैसेज भी पढ़ लें और सेंडर का पता भी न चले। आपको लगेगा ये तो रीड रिसिप्ट ऑफ कर के भी किया जा सकता है। हां किया जा सकता है लेकिन अगर आप रीड रिसिप्ट ऑफ कर देंगे तो आप भी किसी की रिसिप्ट नहीं देख पाएंगे। लेकिन हम जो ट्रिक बता रहे हैं, उसमे आप किसी के भी मैसेज पढ़ पाएंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा। इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का नाम है Unseen ऐप। ये ऐप व्हाट्स ऐप के साथ ही फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम और वाइबर पर भी काम करता है। इस ऐप के जरिए आप फोटो और वीडियो भी देख पाएंगे। इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कैसे करें इस्तेमालसबसे पहले आप ऐप डाउनलोड करें फिर एक्सेसिबिलिटी परमिशन दें। इसके बाद सेटिंग्स में ऐप का चुनाव कर लें, जिसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करना है। अब आपके डिवाइस पर जैसे ही मैसेज मिलेगा इस ऐप पर मैसेज आ जाएगा और आप बिना ऑनलाइन शो किए इस ऐप के जरिए मैसेज पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें - आपका मनपसंद घर ढूंढने में मदद करेंगे ये 5 एप्स