पीहर जा रही महिला को अगवा किया, दो दिन तक की ज्यादती

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 अगस्त 2017, 3:17 PM (IST)

चूरू। जिले की तारानगर तहसील के गांव मेघसर की 30 वर्षीय दलित महिला को अगवा कर सामुहिक ज्यादती करने का मामला तारानगर थाने में दर्ज हुआ है। गांव कणाउं निवासी नामजद आरोपी विनोद, बनवारी और हंसराज ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब विवाहिता अपनी ससुराल मेघसर से अपने पीहर बिन्यू गांव जा रही थी। साहवा बस स्टैंड के पास से उसे अगवा कर लिया गया और फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर गाड़ी से बीहड़ में ले गए। वहां विनोद और बनवारी ने दो दिन तक सामुहिक ज्यादती की।

तारानगर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 366, 376 डी तथा एससी एक्ट की धारा 3 में मामला दर्ज कर पीड़िता का चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया। पीड़िता ने बताया कि वह अपने ससुराल से पीहर जा रही थी, साहवा में बस बदलने के लिए बस से उतरी और दूसरी बस में बैठने के लिए पैदल जा रही थी तभी एक सफेद बोलेरो गाडी आकर रुकी, उसमें से उतरे विनोद ने उसे जबर्दस्ती गाड़ी डाल दिया। गाड़ी में बनवारी और तीन अन्य आरोपी पहले से ही मौजूद थे। वह चिल्लाती उससे पहले ही उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद वह सुधबुध खो बैठी। वे लोग उसे कणाउं गांव की तरफ सुनसान बीहड़ में ले गए और दो दिन तक ज्यादती की। दो दिन बाद वे उसे साहवा बस स्टैंड छोड़कर चले गए। इसके बाद उसने आपबीती परिजनों को बताई। बहरहाल पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और तारानगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे