सिरसा कर्फ्यू में सुबह 11 बजे तक दी गई ढील, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 अगस्त 2017, 09:02 AM (IST)

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा समर्थकों की हिंसा के बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में धारा 144 लागू है। रविवार सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक लिए कर्फ्यू में ढील दी गई ताकि लोग घर के लिए जरूरी सामान खरीद सके। आपको बता दें कि शुक्रवार को दो साध्वियों के साथ बालात्कार करने के मामले में डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की विशेष (सीबीआई) अदालत ने दोषी करार दिया था। जिसके बाद डेरा समर्थकों ने सडक़ो पर गुंडई शुरु कर दी। प्रदर्शन के दौरान डेरा समर्थकों ने कई गाडियों, रेलवे स्टेशन और इमारतों में आग लगा दी।

बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले से लेकर वॉटर कैनन और लाठी चार्ज तक का सहारा लेना पडा। इस दौरान अबतक कुल 36 लोगों की मौत हो गई है। सिर्फ पंचकूला में 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि सिरसा में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। ज्ञात रहे कि डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय सिरसा में है।

सेना और पुलिस हरियाणा और पंजाब में जमी हुई है। हालांकि शनिवार से स्थिति नियंत्रण में हैं। सिरसा स्थित डेरा आश्रण से सभी समर्थकों को बाहर निकलने के आदेश दे दिए गए हैं। धीरे-धीरे लोग आश्रम छोडक़र बाहर निकल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहतक की सोनरिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को सोमवार को उनको सजा सुनाई जाएगी। इस बार किसी भी हालात से निपटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं और सेना भी बुलाई है।

इस बीच हरियाणा के डीजीपी ने साफ कर दिया कि 28 अगस्त को सजा के ऐलान के दिन राम रहीम पंचकुला की अदालत में नहीं आएंगे। सजा के ऐलान के दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहेंगे। जरूरत पडऩे पर रोहतक के जेल में भी कोर्ट बैठ सकती है।

हरियाणा डीजीपी ने कहा, राम रहीम की सजा का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। हमारी कोशिश इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने की होगी। अगर जज की जरूरत हुई तो सब कुछ सोनारिया जेल में होगा।

ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर