श्रीलंका के 20वें कप्तान होंगे चमारा कापुगेदेरा, क्या बदल पाएंगे किस्मत?

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 अगस्त 2017, 4:40 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा पर दो वनडे का प्रतिबंध लग गया है। थरंगा को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी का खमियाजा भुगतना पड़ा। अब अगले दो मैच में श्रीलंकाई टीम की कमान दाएं हाथ के बल्लेबाज चमारा कापुगेदेरा के हाथों में है। श्रीलंकाई क्रिकेट पिछले कुछ दिनों से काफी बुरी स्थिति से गुजर रहा है।

अपने ही घर में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद उसे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह टीम इंडिया से शुरुआती दोनों वनडे भी हार चुका है। हालांकि दूसरे वनडे में एक समय उसकी जीत नजर आ रही थी, लेकिन लगता है कि उसकी किस्मत रूठी हुई है। श्रीलंकाई फैंस को 30 वर्षीय कापुगेदेरा से काफी उम्मीदें हैं।

वे श्रीलंकाई वनडे टीम का नेतृत्व करने वाले 20वें क्रिकेटर बनेंगे। हालांकि वे 100 वनडे खेल चुके हैं, लेकिन इस बुरे दौर में कप्तानी से श्रीलंका का भाग्य बदलना आसान नहीं होगा। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले कापुगेदेरा ने 21.22 के साधारण औसत व 72.29 के स्ट्राइक रेट से 1592 रन बनाए हैं। उनके खाते में आठ अर्धशतक हैं, जबकि वे एक भी शतक नहीं लगा पाए। कापुगेदेरा ने आठ टेस्ट और 43 टी20 मैच भी खेले हैं।

अब हम नजर डालेंगे श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक वनडे में कप्तानी करने वाले 5 क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अर्जुन रणतुंगा

वनडे : 193
जीत : 89
हार : 95
टाई/बेनतीजा : 1/8
सफलता प्रतिशत : 48.37

ये भी पढ़ें - कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी

महेला जयवर्धने

वनडे : 126
जीत : 68
हार : 49
टाई/बेनतीजा : 1/8
सफलता प्रतिशत : 58.05


ये भी पढ़ें - बाउंसर ने ली युवा पाक बल्लेबाज की जान, फिर ताजा हुई ह्यूज की यादें

सनथ जयसूर्या

वनडे : 118
जीत : 66
हार : 47
टाई/बेनतीजा : 2/3
सफलता प्रतिशत : 58.26


ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

एंजेलो मैथ्यूज

वनडे : 98
जीत : 47
हार : 45
टाई/बेनतीजा : 1/5
सफलता प्रतिशत : 51.07


ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन

मर्वन अट्टापट्टू

वनडे : 63
जीत : 35
हार : 27
टाई/बेनतीजा : 0/1
सफलता प्रतिशत : 56.45

ये भी पढ़ें - इस मामले में पहले नंबर पर आई राहुल-धवन की जोडी, देखें टॉप-10