दिमाग घुमा देंगी दुनिया की ये अजीबो गरीब बिल्डिंग्स की तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 अगस्त 2017, 3:37 PM (IST)

आपने अपने जीवन में कई तरह की इमारतें देखी होगी। लेकिन आज हम आपको ऐसी अजीबों गरीब इमारतों की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा। शायद आपको मेरी बातों का यकीन न हो लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको खुद यकीन हो जाएगा। आपके लिए पहली तस्वीर - द बास्केट बिल्डिंग, यूएसए। आगे की स्लाइड में देखें इससे भी अजीबों गरीब तस्वीरें—


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

- माइंड हाउस, स्पेनबार्सिलोना में बनी यह इमारत वाकई खूबसूरत कला का दूसरा नाम है।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला

- द क्रूक्ड हाउस, पोलैंडनहीं-नहीं, आपकी आंखों को कुछ नहीं हुआ है। यह बिल्डिंग ही फूली-पिचकी सी बनाई गई है।

ये भी पढ़ें - ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग

- स्टोन हाउस, पुर्तगालएक बार में तो समझ ही नहीं आता कि यह कोई बिल्डिंग है या विशालकाय चट्टान...

ये भी पढ़ें - इस कंघी में छुपा हुआ है, दुनिया का सबसे ब़डा राज़

- लोटस टेंपल, दिल्ली (भारत)


ये भी पढ़ें - जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf

- कैथड्रल ऑफ ब्रसीलिया, ब्राजीलइस खूबसूरत इमारत को 1968 में बनाया गया था।

ये भी पढ़ें - इन 6 महिलाओं के बारे में जान हो जाएंगे हैरान

- ला पेड्रेरा, स्पेनयह बहुमंजिला इमारत किसी जादूगर के महल जैसी लगती है।

ये भी पढ़ें - महिला बॉडीबिल्डर की ऐसी बॉडी देखकर सभी है हैरान

- अटोमियम, बेल्जियमसोचिए तो जरा! परमाणु की संरचना जैसी दिखने वाली इस बिल्डिंग को कैसे बनाया गया होगा।

ये भी पढ़ें - कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप

- म्यूजियम ऑफ कंटेम्प्ररी आर्ट, ब्राजीलएक नजर में यह बिल्डिंग किसी एलियन की स्पेस शिप जैसी नजर आती है।

ये भी पढ़ें - ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स

- कन्सास सिटी लाइब्रेरी, यूएसएकोई भी देखकर समझ जाए कि यह लाइब्रेरी है, लेकिन इतनी बड़ी किताबें पढ़ेगा कौन!

ये भी पढ़ें - कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!

- लो इम्पैक्ट वुडलैंड हाउस, यूकेहरियाली में छुपे इस प्यारे से घर में कौन नहीं रहना चाहेगा।

ये भी पढ़ें - अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में