जो रूट बने नं.1 बल्लेबाज, इन दो भारतीयों से निकले आगे, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 अगस्त 2017, 3:22 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जोए रूट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। रूट की टक्कर भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों से है। रूट को पिछले दिनों एलेस्टर कुक के स्थान पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।

उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड अब अपने ही घर में वेस्टइंडीज को चुनौती दे रहा है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की। दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है और इसके पहले दिन रूट ने 59 रन की पारी खेली। इसके साथ ही रूट लगातार 12 टेस्ट की एक न एक पारी में 50 या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।

रूट का यह सिलसिला 28 अक्टूबर 2015 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 56 रन की पारी के साथ शुरू हुआ था। उसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ राजकोट में 124, विशाखापट्टनम में 53, मोहाली में 78, मुंबई में 77, चेन्नई में 88, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉड्र्स में 190, नॉटिंघम में 78, द ओवल में 50, मैनचेस्टर में 52 और वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में 136 रन की पारी खेली थी। 26 वर्षीय रूट के मौजूदा मैच से पहले 58 टेस्ट में 54.07 के औसत से 30 अर्धशतक व 13 शतक की बदौलत 5191 रन थे। रूट ने 92 वनडे व 24 टी20 मुकाबले भी पहले खेले थे।

आईए अब देखें लगातार टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की पारियां खेलने वाले पांच और बल्लेबाज :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

50 रन से ज्यादा की पारियां : 12
पहला टेस्ट : 30 नवंबर 2012 से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
अंतिम टेस्ट : 20 फरवरी 2014 को पोर्ट एलिजाबेथ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

ये भी पढ़ें - रवींद्र जडेजा के टेस्ट में 150 विकेट पूरे, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज

विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

50 रन से ज्यादा की पारियां : 11
पहला टेस्ट : 23 जनवरी 1976 से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
अंतिम टेस्ट : 18 फरवरी 1977 से ब्रिजटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

गौतम गंभीर (भारत)

50 रन से ज्यादा की पारियां : 11
पहला टेस्ट : 17 अक्टूबर 2008 से मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
अंतिम टेस्ट : 24 जनवरी 2010 से ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ


ये भी पढ़ें - इस बच्ची के रोने से भावुक हुए धवन-कोहली, दिया संदेश, देखें...

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

50 रन से ज्यादा की पारियां : 11
पहला टेस्ट : 16 नवंबर 2009 से अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ
अंतिम टेस्ट : 1 अक्टूबर 2010 से मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ


ये भी पढ़ें - बाउंसर ने ली युवा पाक बल्लेबाज की जान, फिर ताजा हुई ह्यूज की यादें

मोमिनुल हक (बांग्लादेश)

50 रन से ज्यादा की पारियां : 11
पहला टेस्ट : 9 अक्टूबर 2013 से चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ
अंतिम टेस्ट : 6 मई 2015 से ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ

ये भी पढ़ें - रवींद्र जडेजा के टेस्ट में 150 विकेट पूरे, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज