जियो की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश, घंटेभर देरी से शुरू हुई फोन की प्री-बुकिंग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 अगस्त 2017, 6:15 PM (IST)

नई दिल्ली। देश का सबसे सस्ता 4 जी फीचर फोन रिलायंस जियो फोन की प्री-बुकिंग गुरुवार शाम 5.30 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन ये सेल घंटेभर देरी से शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जियो की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई थी और ओपन नहीं हो पा रही थी। वेबसाइट के होम पेज पर जो जियो फोन बुकिंग का ऑप्शन आ रहा है उस पर क्लिक करने पर कनेक्ट सर्वर एरर आ रहा था। हालांकि, जियो फोन की प्री-बुकिंग गुरुवार शाम 6.30 बजे से शुरू हो चुकी है। लेकिन, अभी भी सर्वर पर लोड होने के चलते बार-बार वेबसाइट खुलने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। जिसके चलते अब भी फोन की आसानी से बुकिंग नहीं हो पा रही है। कंपनी की पॉलिस के मुताबिक फोन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

इसके लिए कंपनी ने अगस्त के महीने से ही सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर दिया था। इस जियो फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। हांलांकि यह 1500 रुपए ग्राहकों को तीन साल बाद वापस मिल जाएगी। जियो फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। यानी आपको अगर जियो फोन जल्दी चाहिए तो आपको बुकिंग पहले करानी होगी। कंपनी सितंबर माह से फोन की डिलिवरी शुरू कर देगी।

जानें-कैसे कराएं प्री-बुकिंग

आप जियो फोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्री बुकिंग करा सकते हैं। अगर आप जियो फोन की प्री बुकिंग ऑनलाइन कराना चाहते हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट जियो डॉट कॉम या माई जियो एप के जरिए करा सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप रिलायंस डिजिटल स्टोर्स नेटवर्क, जियो रिटेलर और मल्टीब्रांड डिवाइस रिटेलर्स पर जाकर फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

जानें-जियो फोन के फीचर्स

- जियो फोन पर आपको वॉयस टू वॉयस सर्विस हमेशा फ्री रहेगी। साथ ही इसमें अनलिमिटेड डेटा एक्ससे मिलेगा। जियो सिर्फ 153 रुपए प्रति महीने की दर पर फ्री वॉयस और अनलिमिटेड डेटा देगा।
-यह जियो फोन मैसेजिंग और एंटरटेनमेंट सहित कई एप्स के साथ प्री-लोडेड होगा। इसमें इंस्टेंट मैसेजिंग और सोशल नेटवर्किंग एप भी शामिल होंगे।
-इसमें जियो टीवी भी होगा जिसके जरिए आप 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स देख सकेंगे।
-इसमें जियो मैजिक और जियो सिनेमा भी होगा जो कई क्षेत्रीय भाषाओं में यूजर को एंटरटेन करेगा।
-इस फोन में 22 भाषाएं काम करेंगी।
-नि:शुल्क कॉल और एसएमएस सुविधाएं।
- 4जी डेटा के उपयोग के लिए उपभोक्ताओं को 153 रुपये प्रति माह का रिचार्ज कराना होगा।
- जियो फोन को वीडियो देखने के लिए किसी भी टीवी से जोड़ा सकता है, न कि सिर्फ इंटरनेट टीवी से।
-फोन में जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक और अन्य एप्लिकेशन पहले से ही लोड हैं।
-यह एक विशेष किफायती जियो फोन टीवी केबल है, जो किसी भी टीवी से जुड़ सकता है। चाहे वह स्मार्ट टीवी हो या नहीं हो। - उपभोक्ता 309 रुपये का धन धना धन पैक खरीद सकते हैं, जिससे रोजाना 3-4 घंटे तक अपने पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं।

जियो फोन की घोषणा के वक्त क्या बोले थे मुकेश अंबानी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 21 जुलाई को इंटेलिजेंट स्मार्टफोन जियो फोन के लांच की घोषणा की थी। अंबानी ने कहा था कि जियो फोन सभी भारतीयों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा था मैंने जियो में अपने युवा इंजीनियरों को इस समस्या का भारतीय समाधान खोजने की चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने खोज लिया और मैं चकित हूं। नि:शुल्क मिलने वाले फोन का दुरुपयोग न हो, इससे बचाव के लिए ग्राहकों को जियो फोन लेते समय 1,500 रुपये की जमानत राशि जमा करानी होगी, जो पूरी तरह रिफंडेबल होगी। जियो फोन का प्रयोक्ता इस फोन को वापस लौटाकर 1500 रुपये की जमानत राशि प्राप्त कर सकेगा।

ये भी पढ़ें - इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे