फिर नॉटिंघमशायर से खेलेंगे पुजारा, ये दिग्गज जुड़े हैं काउंटी टीमों से

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 अगस्त 2017, 3:45 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते नजर आएंगे। नॉटिंघमशायर के इस सत्र में चार मैच ही और बचे हैं। उसे नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ दो और वूरसेस्टरशायर व ससेक्स के खिलाफ 1-1 मैच खेलना है। पुजारा ने इसी साल नॉटिंघमशायर के लिए चार मैच में 44.6 के औसत से 223 रन बनाए थे।

उनके खेल की मदद से नॉटिंघमशायर डिविजन दो के टेबल में टॉप पर आने में सफल रहा था। उन्होंने ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ 112 रन की पारी खेली। पुजारा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में दो शतक की मदद से 77.25 के औसत की बदौलत 309 रन बनाए थे।

अब हम नजर डालते हैं इस सत्र में काउंटी क्रिकेट में विभिन्न टीमों से अनुबंधित विदेशी खिलाडिय़ों पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डर्बीशायर

जीवन मेंडिस (श्रीलंका), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)।

डरहम

स्टीफन कुक (दक्षिण अफ्रीका), टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)

एसेक्स

मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान), नील वेगनर (न्यूजीलैंड)


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

ग्लेमोर्गन

जैक्स रूडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका)।

ग्लोसेस्टरशायर

माइकल क्लिंगर, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, एंड्रयू टाई (ऑस्ट्रेलिया)।

हैम्पशायर

जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया)।


ये भी पढ़ें - बाउंसर ने ली युवा पाक बल्लेबाज की जान, फिर ताजा हुई ह्यूज की यादें

लंकाशायर

रेयान मैक्लारेन (दक्षिण अफ्रीका), जुनैद खान (पाकिस्तान)।

लीसेस्टरशायर

क्लिंट मैके व ल्यूक रोंची (ऑस्ट्रेलिया), कैमरून डेलपोर्ट (दक्षिण अफ्रीका)।

मिडिलसेक्स

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), एडम वोजेस (ऑस्ट्रेलिया)।


ये भी पढ़ें - कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी

नॉर्थम्पटनशायर

रोरी क्लीनवेल्ट (दक्षिण अफ्रीका), सीकुगे प्रसन्ना (श्रीलंका)।

नॉटिंघमशायर


चेतेश्वर पुजारा (भारत), जेम्स पैटिंसन व डेनियल क्रिस्टियन (ऑस्ट्रेलिया), ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)।

समरसेट

डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका)


ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन

सरे

कुमार संगकारा (श्रीलंका), आरोन फिंच व मोजेक हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया)।

ससेक्स

वर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)।

वारविकशायर

जीतन पटेल व कोलिन डी ग्रैंडहोमे (न्यूजीलैंड)।


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

वूरसेस्टरशायर

जॉन हेस्टिंग्स (ऑस्ट्रेलिया), मिशेल सेंटनेर (न्यूजीलैंड)।

यॉर्कशायर

पीटर हैंड्सकॉम्ब व ट्रेविस हैड (ऑस्ट्रेलिया)।

नोट : केंट अभी तय करेगा विदेशी खिलाड़ी। इसके अलावा अन्य टीमों में भी कुछ और खिलाड़ी जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें - वनडे सीरीज : कोहली कप्तान, खेलेंगे ये 15 भारतीय, ऐसा है प्रदर्शन