सैमसंग गैलेक्सी नोट-8 लॉन्च, ये है बेहतरीन फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 अगस्त 2017, 2:27 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी नोट-8 लॉन्च कर दिया है। आपको सैमसंग कंपनी ने नोट सीरीज का पहला डुअल रियल कैमरा हैंडसेट है। इसके अलावा यह फोन 6.3 इंच के इन फिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड, ऑर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। एक कैमरा वाइड एंगल कैमरा है जो f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा टेलीफोटो कैमरा है, ये f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ही है। इस कैमरे से 10x तक डिजिटल जूम हासिल किया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये f/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है।

गैलेक्सी नोट-8 पर दो ऐप्स एक साथ चलाए जा सकते हैं, साथ ही एक ही ऐप के दो कॉपी भी एक साथ ऑपरेट किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। ये 64GB/128GB/256GB के तीन स्टोरेज में पेश किया गया है जो एरिया के हिसाब से अलग-अलग स्टोरेज में सेल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम सपोर्ट वाला है, यानी इसमें एक नैनो सिम या एक माइक्रोएसडी कार्ड (256जीबी तक) लगाया जा सकता है या दोनों नैनो सिम ही लगाए जा सकते हैं। गैलेक्सी नोट-8 एंड्रायड 7.1.1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में वर्चुअल असिस्टेंट Bixby दिया है और कंपनी चाहती है कि इस स्मार्टफोन की सभी सर्विसेज के लिए ये एक बैकबोन की तरह काम करे। साथ ही इसमें लैटेस्ट VR गेयर और DeX वर्कस्टेशन का भी सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें - शुरू हो गई जियो फोन की बिक्री, इन बातों पर जरूर गौर करें