धंस गई सांगासेतू पुलिया, वाहन सवार बाल-बाल बचे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 11:21 PM (IST)

जयपुर। सांगानेर को टोंक रोड से जोड़ने वाली अमानीशाह नाले पर बनी सांगासेतु पुलिया बुधवार शाम धंस गई। बुधवार को हुई बारिश के बाद पुलिया करीब पन्द्रह फीट तक धंस गई। पुल के नीच सीवर लाइन टूट जाने से यह हादसा हुआ। अचानक से सड़क धंसने से कई वाहन सवार बाल-बाल बचे। सूचना मिलने पर पहुंची यातायात पुलिस ने तत्काल यातायात रुकवाया।

खास बात यह है कि यह सीवर लाइन एक माह पहले भी टूट गई थी, लेकिन नगर निगम ने उस समय स्थायी समाधान करने के बजाय लीपापोती कर दी। इस कारण बुधवार को पुलिया का एक हिस्सा धंस गया। घटना के बाद यातायात बाधित हो गया और जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलने नगर निगम ने मिट्टी के कट्‌टे लगाकर कटाव रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनसे भी कुछ असर नहीं हुआ। कटाव बढ़ने के कारण दूसरी तरफ का मार्ग भी बाधित होने की आशंका है।


सांगासेतु पुलिया के नीचे टूटी सीवर लाइन, पुलिया पर बंद किया आवागमन


आगे तस्वीरों में देखें...




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी