स्वच्छ भारत हेकाथोन ‘स्वच्छाथोन’ प्रतियोगिता में 3 लाख रुपए होगा प्रथम पुरस्कार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अगस्त 2017, 9:35 PM (IST)

जयपुर। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन में चुनौतीपूर्ण मुद्दों के तकनीकी समाधान के लिए स्वच्छ भारत हेकाथोन ‘स्वच्छाथोन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस ‘हैकाथोन’ प्रतियोगिता में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न नवाचारों जिनमें सस्ती, संचालन में आसान, मापनीय, पर्यावरण अनुकूल एवं उपयोगकर्ता अनुकूल तकनीक एवं नवाचार के लिए सुझाव आमंत्रित मांगे गए हैं।

स्वच्छ भारत हेकाथोन के प्रथम चरण में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को innovate.my.gov.in पर 25 अगस्त (तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इच्छुक प्रतिभागी विभाग की वेबसाइट https://innovate.mygov.in/swachhathon-1-0 पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूरभाष -0141-2204802 पर भी जानकारी ली की जा सकती है। प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी के लिए 3 पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। इनमें प्रथम पुरस्कार 3 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख 50 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई है। स्कूलों द्वारा अनुकरणीय सबमिशन के लिये विशेष श्रेणी पुरस्कार रखा गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे